सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। रविवार को पीएम ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाने के साथ ही हालिया राफेल विवाद पर भी जवाब दिया। मोदी ने इसबार गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस की चौपाई के हवाले से कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं। उनका (कांग्रेस) हाल वैसा ही है जैसा रामचरितमानस में भगवान राम कहते हैं कि झुठई लेना, झुठई देना, झुठई भोजन, झूठ चबैना।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment