वीवीआई चॉपर डील में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने अपनी जांच में बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है। अगुस्टा वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल के खिलाफ सीबीआई ने बड़ा सबूत हाथ लगने की बात कही है। इटली के जांचकर्ताओं ने भी इस डील में घोटाले की आशंका जताई थी। अगुस्टा वेस्टलैंड की ओर से किए गए मिशेल की फर्मों ग्लोबल ट्रेड ऐंड कॉमर्स लिमिटेड और ग्लोबल सर्विसेज FZE के ऑडिट में यह बात सामने आई है कि उन्हें की गई 34 मिलियन यूरो यानी 276 करोड़ रुपये की पेमेंट 'संदिग्ध' थी।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment