पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान 7 नागरिकों की मौत के मामले ने कश्मीर घाटी में तनाव को काफी बढ़ा दिया है। अलगाववादी नेताओं ने सोमवार को आम नागरिकों की मौत के विरोध में मार्च का आह्वान किया है। अलगाववादियों ने जॉइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले लोगाों से सोमवार को बदामी बाग स्थित सेना के चिनार कोर के मुख्यालय तक मार्च करने का आह्वान किया है। जेआरएल में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं। बता दें कि पुलवामा जिले में मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ रही भीड़ पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में सात आम नागरिकों की मौत हो गई थी और कई अन्य जख्मी हो गए थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment