उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे पर बयान दिया है । उन्होंने रविवार को कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही अयोध्या में राम मंदिर बनवा सकती है। यूपी की राजधानी लखनऊ में युवा कुंभ को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग जनेऊ दिखाकर लोगों को गुमराह करते हैं और अपना गोत्र बताते हैं। राम मंदिर का निर्माण अगर कोई करेगा तो वह हम ही करेंगे। कोई दूसरा नहीं करेगा।' उनके भाषण के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी कार्यकर्ता 'वोट उसी को जाएगा जो मंदिर बनवाएगा' के नारे लगाते रहे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment