मुंबई का जिन्ना हाउस अब दिल्ली के हैदराबाद हाउस की तर्ज पर इंटरनैशनल सेंटर बनेगा। दिल्ली के हैदराबाद हाउस का इस्तेमाल उच्चस्तरीय विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और विशिष्ट मेहमानों के साथ द्विपक्षीय बातचीत और उनके सम्मान में भोज आदि के लिए होता है। मुंबई में वैसे आयोजन अब जिन्ना हाउस में होंगे। बता दें कि मलबार हिल में स्थित जिन्ना हाउस को अपने 'कायदे-आजम' का घर बताकर पाकिस्तान इस पर दावा जताता रहा है। वह इसे अपना वाणिज्य दूतावास बनाना चाहता था, लेकिन मलबार हिल के स्थानीय बीजेपी विधायक मंगलप्रभात लोढा पिछले 7 साल से जिन्ना हाउस को विभाजन का प्रतीक बताते हुए इसे ढहाकर यहां सांस्कृतिक केंद्र बनाने की मांग कर रहे थे। लोढा ही जिन्ना हाउस का मामला राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक ले गए।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment