दिल्ली सरकार ने 90 लाख के खर्च से राजोकरी में एक गंदे तालाब का कायापलट करने में सफलता पाई है। पिछले साल तक इस तालाब में नजदीकी बस्तियों का गंदा पानी आता था। लेकिन एक छोटे वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाने से तालाब का पानी काफी हद तक साफ हो गया है। तालाब की साफ-सफाई में स्थानीय लोगों को शामिल करने के लिए यहां पार्क और ऐंपी थियेटर बनाया गया है। जल्दी ही यहां एक ओपन जिम भी स्थापित किया जाएगा और एक छठ घाट भी बनाया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment