तमिलनाडु में पिछले महीने 16 नवंबर को आए विनाशकारी तूफान 'गाजा' ने कई घरों को बर्बाद कियाऐसे ही एक परिवार ने अपने 12 वर्षीय बेटे को 10 हजार रुपये के बदले बंधुआ मजदूर बना दिया और बेच दियाचाइल्डलाइन अधिकारियों को पता चला उन्होंने पन्ननगुड़ी स्थित एक खेत से इस बच्चे को 22 दिसंबर को बरामद किया यह बच्चा यहां करीब 15 दिनों से मजदूरी कर रहा थारेस्क्यू करने के बाद बच्चे को नागप्पट्टिनम के सब कलेक्टर ए के कमल किशोर के ऑफिस लाया गया और वहां से चिल्ड्रन होम भेज दिया गया
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment