Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, August 6, 2022

मुंगेर को दहलाने की तैयारी में थे नक्सली, गुफा से हैंड ग्रेनेड-सिलेंडर बम का जखीरा बरामद


मुंगेर: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों की ओर से किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए रखे गए भारी मात्रा में ग्रेनेड, सिलेंडर, मारे गए नक्सलियों की फोटो, एयर पंप, साहित्य और कई तरह की दवाइयां बरामद हुई हैं। मुंगेर पुलिस की ओर से लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

मुंगेर एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 207 की ओर से जिले के नक्सल प्रभावित लड़ाइयां टांड़ थाना क्षेत्र के जमुनिया और पैसरा जंगलों में ऑपरेशन लॉन्च किया गया। सुरक्षा बलों को सूचना थी कि नक्सली कमांडर परवेश दा और उसकी मारक दस्ता यहां है। सुरक्षा बलों ने खोजी कुत्तों की मदद से गुफा में पत्थरों के पीछे छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के एक बड़े बैग को बरामद किया। बैग जब खोला गया तो सुरक्षा बल भी दंग रह गए। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिय नक्सलियों ने इतना सारा सामान इकट्ठा कर रखा था। बैग में हैंड ग्रेनेड 18 पीस, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, एयर पंप, प्रिंटर के कार्टेज, मारे गए कई नक्सलियों की तस्वीरें और काफी मात्रा में दवाइयां और इंजेक्शन को बरामद किया गया।

एएसपी अभियान ने बताया की नक्सलियों की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना था, जिसको लेकर इतनी बड़ी तैयारी नक्सलियों ने कर रखी थी। बरामद ग्रेनेड काफी विध्वंसक हैं। LPG सिलेंडर का उपयोग लाइट के साथ सिलेंडर बम बनाने में भी किया जाता है। नक्सलियों के टारगेट सुरक्षा बल ही थे। एएसपी अभियान ने कहा की जो दवाइयां मिली उसमें पेट से संबंधित, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक, खून रोकने का इंजेक्शन है। ऐसा लग रहा है कि घायल होने के बाद प्राथमिक उपचार की पूरी वायवस्था थी। साथ ही मारे गए नक्सली लीडरों की तस्वीर और झालर मिले, जिससे पता चलता है कि हाल के दिनों में यहां नक्सलियों की ओर से मारे गए नक्सलियों की याद में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment