नालंदा : बिहार के नालंदा में एक युवक को चोरी-छिप कर अपनी प्रेमी से मिलना महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर प्रेमिका के परिजनों की मदद से मंदिर में शादी करवा दी। वहीं, शादी के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जानकारी के अनुसार, सिलाव थाना इलाके के कड़ाहडीह निवासी अमरजीत कुमार को दीपनगर थाना के श्रीरामनगर की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह दोनों अक्सर छिप-छिप कर एक-दूसरे से मिलते थे। इस बात की जानकारी परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर अमरजीत नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। उस वक्त प्रेमिका के परिजन घर में मौजूद नहीं थे। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली, उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने निर्णय लिया की दोनों की शादी करवा दी जाए।
इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बाजार से शादी का सामान आर नये कपड़े खरीद कर ले आए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में दोनों की मंदिर में शादी करवा दी। वहीं शादी के बाद अमरजीत अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment