सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कुछ महिलाएं अपनी छोटी बच्चियों के साथ मंच पर आईं तो शिवरात खुद को रोक नहीं पाए। वे उन बच्चियों को गोद में लेकर खुद भी बच्चे बन गए।
शिवराज हितग्राही महिलाओं की बच्चियों को मंच पर दुलार करते नजर आए। वे कभी बच्चियों को गोद में लेकर उन्हें प्यार करते तो कभी उनकी मुस्कुराहट पर ठहाके लगाते। उन्होंने कहा कि बेटियां शुभत्व और मंगल का वरदान होती हैं। वे सुख, समृद्धि और आनंद का पर्याय हैं। लाडलियों को दुलार कर उनका मन प्रसन्न हो गया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर आप कोई व्यवसाय करना चाहे तो इस योजना के तहत लोन की गारंटी सरकार लेगी। सरकार सब्सिडी और ट्रेनिंग भी दिलाएगी। व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में भी सरकार मदद करेगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment