अनुराग पाण्डेय, गोरखपुर: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जनसभा में अभिनेता एवं सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, उत्तर प्रदेश की मई जून के गर्मी में जो शिमला जैसा बर्फ जमा दे, उसे योगी आदित्यनाथ जी महाराज कहते हैं। जब ये डॉयलाग रवि किशन पढ़ रहे थे, उस समय मंच पर योगी आदित्यनाथ मौजूद थे और ये सुनकर योगी मुस्कुरा रहे थे। बता दें कि यूपी के पूर्वांचल में छठे चरण में वोटिंग हैं। इसको लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 3 मार्च को छठे चरण का मतदान पूर्वांचल में होना है। (UP Chunav 2022 Voting Phase on 6 March)
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment