रीवाः अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने फिर विवादित बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि स्वच्छता में बाधा डालने वालों को जिंदा रहने का हक नहीं है। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।मिश्रा, रीवा नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मकानों की चाबी वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री आवास वितरित करने के बाद संबोधित करते हुए जनार्दन मिश्रा ने स्वच्छता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि अकेले नगर निगम में सरकार सांसद या विधायक के भरोसे स्वच्छता नहीं हो सकती है।कुछ दिन पहले डस्टबिन जलाए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। रीवा के सांसद का विवादित बयानों के साथ पुराना नाता रहा है। कांग्रेस सरकार के दौरान रीवा के तत्कालीन नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जमीन के नीचे गाड़ देने जैसे बयान दे चुके हैं।
इतना ही नहीं सरपंचों को 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करने पर शिकायत ना करने की बात भी जमकर मीडिया की सुर्खियां बनी थी। प्रधानमंत्री आवास के बारे उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झड़ते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment