नयी दिल्लीकेंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से क्षेत्र एवं अस्थायी सुविधाओं की पुन:स्थापना सहित स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों की समीक्षा करने को कहा, ताकि कोविड के मामले तेजी से बढ़ने पर अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने के दौरान वहां किसी तरह का अभाव नहीं रहे। कोविड-19 के मामलों में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से दुरस्त रहे। भूषण के पत्र का जिक्र करते हुए मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर कहा है कि यह उम्मीद की जाती है कि क्षेत्र एवं अस्थायी अस्पतालों की पुन:स्थापना एवं पुन: आरंभ करने की कवायद शुरू हो गई होगी। अधिकारी ने सभी राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर रिजर्व करना भी शुरू कर दिया होगा। उन्होंने कहा, ‘आप अपने स्तर पर नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं ताकि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ने की स्थिति में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की ओर से कोई कमी नहीं रहे।’ उन्होंने कहा कि राज्यों से होटलों में भी कोविड देखभाल केंद्र बनाने की उम्मीद की जाती है।
No comments:
Post a Comment