नोएडा: ये कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर्स की है। अंशु और रूपा की कहानी। अंशु बिजनौर से हैं। रूपा मुजफ्फरनगर से। अंशु पर जब एसिड अटैक हुआ तो वो 15 साल की थीं। एक 55 साल के अधेड़ ने उन पर एसिड फेंका। वो अधेड़ अपने से करीब 40 बरस छोटी अंशु पर बुरी नज़र रख रहा था। जब अंशु और उनके परिवार ने विरोध किया तो बदला लेने के लिए अंशु के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। रूपा भी नाबालिग थीं, जब उनकी सौतेली मां ने उन पर एसिड अटैक किया। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने अंशु और रूपा से बात की, जो आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment