अतीत में 27 नवंबर को देश-दुनिया में कई बड़ी घटनाएं घटीं। भारत के कार्टोसैट-3 सैटलाइट का इसी दिन सफल प्रक्षेपण हुआ था जिसने पृथ्वी की बेहद साफ तस्वीर भेजी थी। इसी दिन वर्ष 1907 में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता और प्रसिद्ध कवि हरविंश राय बच्चन का जन्म हुआ था।
No comments:
Post a Comment