सरकार नकली दवाओं की समस्या से निपटना चाहती है। इसके लिए वह 300 दवाओं के पैकेट पर ‘बारकोड’ जरूरी करने जा रही है। पैकेट पर छपे बारकोड को स्कैन करने पर मैन्यूफैक्चरिंंग लाइसेंस और बैच संख्या जैसी जानकारी का पता लगाया जा सकेगा। इस सूची में ऐसी बहुत सी दवाएं हैं जिसे ज्यादातर लोग सीधा दुकान से खरीदते हैं।
No comments:
Post a Comment