इंदौरः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैच के लिए स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस और जिला प्रशासन ने सोमवार को पूरे इंतजामों का रिहर्सल किया। एयरपोर्ट से लेकर होटल और स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 800 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी सुचारू इंतजाम किए गए हैं।
सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। टीम यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम यह मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment