मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। यही वजह है कि पार्टी ने शनिवार को राजधानी से 55 किलोमीटर दूर रायसेन जिले में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक की। रायसेन के रातापानी जंगल में मौजूद गेस्ट हाउस में ये मीटिंग बेहद गोपनीय रखी गई।
जहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं था और मीडिया की कवरेज से भी दूर रखा गया। शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई ये बैठक करीब 9 घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। हालांकि, बैठक में शामिल नेताओं ने इस पर साफ तौर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment