ब्यूटी पार्लर में काम करते हुए सेक्स रैकेट चलाया... नेता और व्यापारियों से गलत संबंध बनाए... तस्वीरों और वीडियो के जरिए धमकी देकर लोगों को किया ब्लैकमेल। ये सारे आरोप हैं भोली सी सूरत वाली इस लड़की पर। नाम है... अर्चना नाग।लेकिन इस लड़की की शक्ल पर मत जाइए।
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की कैसे करोडों में कमाई करने लगी ये कहानी काफी लंबी है। पिछले हफ्ते जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार की गई अर्चना की कहानी इतनी दिलचस्प थी कि एक उड़िया फिल्म निर्माता ने उसके जीवन पर एक फिल्म बना रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment