दीपावली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या के सरयू तट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने पहला दीप जलाकर इसका आगाज किया। उन्होंने के आगाज के बाद सरयू का किनारा दीपों से जगमगा उठा। इसके बाद शानदार लेजर शो ने लोगों का मन मोह लिया। लेजर शो के जरिए संगीत से सजी राम कथा का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके बाद लता मंगेशकर के 'ठुमक चलत रामचंद्र' गीत प्रस्तुत कर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दी गई। फिर रघुपति राघव राजाराम और गायक उदित नारायण की आवाज में मंगल भवन अमंगल हारी जैसे गीतों पर लोग झूमते रहे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मंत्रमुग्ध होकर पूरा कार्यक्रम देखते रहे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment