कांग्रेस नेताओं ने आज 19वें दिन भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुबह सैकड़ों कार्याकर्ताओं के साथ पलक्कड़ ज़िले के शोरनूर से इस यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान राहुल गांधी का एक अलग ही रूप देखने को मिला।
यहां वे कुछ बच्चों के साथ मस्ती भरे अंदाज में फुटबॉल खेलते हुए नजर आए। वीडियो को टैग करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा कि एक तरफ राजस्थान कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है और दूसरी तरफ राहुल गांधी फुटबॉल खेलने में मस्त हैं।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है जिसमें राहुल गांधी हंसते हुए मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ बच्चों ने फुटबॉल के साथ करतब भी दिखाया। जिसे राहुल गांधी बड़े ही ध्यान से देख रहे हैं। राहुल गांधी ने इनमें से एक बच्चे को आगे की तरफ खड़ा कर दिया और चलते हुए फुटबॉल को एक दूसरे के हाथों में फेंकते नजर आए।
ये नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। पिछले 19 दिनों से चली आ रही इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ऐसे ही कई लोगों से मुलाकात की। चलते हुए कई लोगों के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment