रेल फाटक के नीचे से जल्दबाजी में जा रहा था रिक्शावाला... तभी अचानक आ गई ट्रेन और रिक्शा के परखच्चे उड़ा दिए... सीसीटीवी में कैद ये खौफनाक घटना देखकर हरकोई हैरान है। इस रिक्शेवाले की लापरवाही तो देखो, ये कैसे बेखौफ होकर रेल की पटरी पार कर रहा है। अपनी ही धुन में मस्त है। इसके आसपास मौजूद लोग तो अलर्ट हो गए लेकिन इसके दिमाग की बत्ती काफी देर तक नहीं जलती।
जैसे ही ट्रेन एकदम पास आ जाती है ये रिक्शावाला घबराकर पीछे की तरफ छलांग लगा देता है। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज होती है कि रिक्शावाला तेजी से जमीन पर गिर जाता है। ये नजारा देख आसपास मौजूद लोग सन्न रह जाते हैं।
लेकिन गनीमत ये रही कि इस रिक्शेवाले की जान बच जाती है। लेकिन अगर जरा सी चूक हुई होती तो इसका बचना मुश्किल था। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस रिक्शेवाले को कोस रहे हैं।
ये खौफनाक घटना यूपी के अलीगढ़ की है। यहां कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के नई बस्ती सीमा फाटक के पास दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर इस हादसे की खौफनाक तस्वीर देखने को मिली।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment