देवासः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत यात्रा को लेकर बीजेपी के साथ उसकी तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को बीजेपी की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें राहुल गांधी की टीशर्ट की कीमत लिखी थी। बीजेपी के इस तंज का मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी की टीशर्ट दिखती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट नहीं दिखता, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है।
बीजेपी ने राहुल गांधी की फोटो के साथ टीशर्ट की कीमत 41,257 रुपये लिखकर "Bharat, dekho" कमेंट के साथ ट्वीट किया था। शुक्रवार शाम को देवास पहुंचे अरुण यादव ने बीजेपी के ट्वीट को उसकी बौखलाहट करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जो वातावरण बन रहा है और जो समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, उससे बीजेपी बौखला गई है। उसकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है।
यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी अब घोटालों का प्रदेश बन गया है। एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं। दूसरे राज्यों में ईडी और सीबीआई की छापेमारी हो रही है। उनकी नजर एमपी पर क्यों नहीं पड़ती। यादव ने घोटालों की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment