देहरादून: उत्तराखंड (uttarakhand) में शनिवार को बारिश ने जो कहर बरपाया है, उसने एक बार फिर 2013 की आपदा के जख्म ताजा कर दिए हैं। उत्तराखंड के कई इलाकों से आपदा की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं, जो किसी के भी रौंगटे खड़े कर दें। ऐसा ही एक वीडियो टिहरी जिले के कीर्तिनगर से सामने आया है। यहां दुगड्डा बाजार में दो मंजिला मकान मात्र 5 सेकंड में चन्द्र भागा नदी में समा गया। हादसे की आशंका को देखते हुए घर से सभी लोग पहले ही बिल्डिंग से बाहर निकल गए थे। मकान दुगड्डा के रहने वाले मोहन सिंह रावत का था। फिलहाल इनका पूरा परिवार अब बेघर हो चुका है। (वीडियो इनपुट - करन खुराना)
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment