मिर्जापुर: यमुना की सहायक नदी चंबल और बेतवा का पानी यमुना में छोड़े जाने के बाद गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गंगा का पानी तटवर्ती के इलाकों में घुस गया है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि भी लगातार जारी है। जलस्तर में बढ़ाव को देखते हुए जहां बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है, वहीं खुद एडीएम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जनपद के कछवां के पास गंगा नदी में मौजूद रेत पर पानी बढ़ने से 50 से ज्यादा पशु वहां फंस गए। ग्रामीणों के द्वारा पशुओं को बचाने को लेकर कवायद जारी है। तेज बहाव होने के कारण ग्रामीण पशुओं का रेस्क्यू नहीं कर पा रहे है। प्रशासन से गुहार लगाकर पशुओं के जान बचाने को लेकर मांग किया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment