पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के लिए 6 नहीं बल्कि 9 शार्पशूटर्स तैयार किए गए थे। इनमें मनदीप सिंह उर्फ तूफान बटाला, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया और एक और शूटर शामिल था। ऐसा बताया जा रहा है कि ये तीनों सिद्धू मूसेवाला की रेकी में भी शामिल थे।
ऐसा माना जा रहा है कि मूसेवाला के साथ सिक्योरिटी न होने की वजह से बाकी शूटर्स को इस हत्याकांड में शामिल नहीं किया गया। दिल्ली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। जिसके बारे में पंजाब पुलिस को भी इनपुट भेजा गया है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाले जो 6 कातिल अब तक अलग-अलग राज्यों में भागते फिर रहे थे, वो सब के सब आखिरकार या तो गिरफ्तार कर लिए गए या फिर मौत की नींद सुला दिए गए।
हाल ही में आखिरी शूटर दीपक मुंडी भी पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा। गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा के एनकाउंटर के बाद दीपक मुंडी ही एक मात्र शूटर बचा था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को दिल्ली पुलिस हरियाणा से गिरफ्तार कर चुकी है और दो शूटर मनप्रीत सिंह मन्नू और जगरूप सिंह रूपा पंजाब में हुए एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment