नई वंदे भारत एक्सप्रेस की रिकॉर्ड 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार... बैलेंस ऐसा कि गिलास का पानी तक नहीं गिरा... देखिए कैसे 180 किलोमीटर की रफ्तार में चल रही नई वंदेभारत ट्रेन में रखे गिलास का पानी बाहर जरा सा भी बाहर नहीं गिरा। इस टेस्ट को करने के लिए मोबाइल में स्पीड का पता लगाने वाले ऐप का इस्तेमाल किया गया।
मोबाइल में ये साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन की स्पीड 180 से ऊपर तक जा रही है। हैरानी की बात ये है कि इस तूफानी रफ्तार में भी गिलास के अंदर मौजूद पानी जरा भी नहीं गिरा। हाईटेक तकनीक से लैस इस ट्रेन की खूबियों ने भारत में कई ट्रेनों के रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए।
बात सेफ्टी की हो सफाई की हो या स्पीड की हर तरफ से यह ट्रेन अपने आपको परफेक्ट साबित कर रही है। अब देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस भी पटरी पर दौड़ने को तैयार है। इसका दूसरे दौर का ट्रायल चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 15 सितंबर तक इस ट्रेन के सभी तरह के ट्रायल पूरे कर लिए जाएंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment