लखनऊ में आशियाना इलाके के बंगला बाजार स्थित चंद्रिका देवी मंदिर के सामने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों पक्षो को शांत करवाया। घटना के बाद से पुलिस बल मौके पर तैनात हैं। पुलिस ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय दो गुटों में बवाल हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बाजार में आकर पत्थरबाजी कर दी। दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे। मामले में डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष यादव की तहरीर पर 10 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम लगाइ गई हैं।रिपोर्ट- संदीप तिवारी
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment