महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान पर भले ही स्पष्टीकरण दे दिया है। बावजूद इसके महाराष्ट्र में उनके बयान पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। संजय राउत, नाना पटोले, जितेंद्र आव्हाड, महेश तपासे, बालासाहेब थोरात जैसे तमाम विरोधी पक्ष के नेताओं ने भगत सिंह कोश्यारी को अपने निशाने पर लिया है। वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा है कि वह राज्यपाल के बयान से सहमत नहीं हैं।
जितेंद्र आव्हाड ने तो यह भी कहा कि भगत सिंह कोश्यारी को महामहिम कहा जाता है लेकिन अब उनकी औकात नहीं रही। उन्होंने कहा कि टाटा- बिरला जैसे उद्योगपतियों से पूछना चाहिए कि मराठी व्यक्ति कौन है और उसकी क्या क्षमता है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल को निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल हमेशा से ऐसे ही बयान देते आए हैं अगर आज भी एकनाथ शिंदे खामोश रहे तो उन्हें शिवसेना का नाम लेने का कोई भी हक नहीं है वहीं नाना पटोले ने कहा कि राज्यपाल को शायद महाराष्ट्र की जानकारी नहीं है। महाराष्ट्र में देश के सभी राज्यों के लोगों का सम्मान किया जाता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment