यूपी में बढ़ रहा कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 137 नए लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 32 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इस तरह प्रदेश में कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 968 पहुंच गई है। गौतमबुद्ध नगर में 19 केस मिले हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 19, गाजियाबाद में 11 और वाराणसी में 6 पॉजिटिव पाए गए हैं।
डासना के महंत ने किया नुपूर शर्मा का समर्थन
गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज एक बार पिर चर्चा में हैं। इस बार नरसिंहानंद गिरि महाराज नूपुर शर्मा के समर्थन में आए गए है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो भी कहा वह गलत नहीं कहा। क्योंकि मुस्लिम धर्म की कुरान और इस्लामिक पुस्तकों में ही यह सब लिखा है। उन्होंने इसे लेकर घोषणा की है कि इस्लामिक मौलानाओं को इस बारे जानकारी देने के लिए अगले शुक्रवार 17 जून को वह कुरान और इस्लामिक इतिहास की पुस्तकें लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद जाएंगे।
आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। संगठन से जुड़े एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर अज्ञात नंबर से धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार फोन पर धमकी का यह संदेश अलग-अलग भाषाओं में आया है। मड़ियांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है, जिसे लाने के लिए लखनऊ पुलिस रवाना हो चुकी है।
यूपी की दो बॉक्सरों ने बढ़ाया राज्य का मान
लखनऊ की दो युवा बॉक्सरों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। यूथ राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई है। यूथ राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में रागिनी ने कांस्य पदक जीता है। वहीं, गौरी सिंह कालवंश ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। गौरी सिंह कालवंश अब खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हुई हैं।
गंगा में बहे सात लोग, चार शव बरामद
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ( fathepur news) जिले में मंगलवार को गंगा नदी में नहाने गए सात लोग बह गए। इनमें से एक युवती को बचा लिया गया है। चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो की तलाश की जा रही है। डूबने (fatehpur drowned in ganga) वाले सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment