प्रियंका गांधी ने कहा- हम नहीं पहुंच पा रहे लोगों के घर तक
कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रियंका ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने संबोधन में कई बातें कहीं और यह कहा कि तमाम मेहनत के बावजूद भी उनका संगठन आम लोगों के मन तक नहीं पहुंच पा रहा है। प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें और मेहनत करनी होगी और लोगों से जुड़ाव बढ़ाना होगा जिससे कि लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ सके।
आजम खान को मनाने पहुंचे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की नाराजगी की खबरों के बीच पार्टी के चीफ अखिलेश यादव उन्हें मनाने के लिए उनसे मिलने पहुंचे हैं। आजम खान दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं और अखिलेश ने वहीं पर उनसे मुलाकात की है। आजम खान और अखिलेस के बीच की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्यों कि बीते दिनों से यह खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं कि आजम अखिलेश से नाराज हैं।
यूपी बीजेपी मोदी की उपलब्धियों को पहुंचाएगी घर-घर
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद रिपोर्ट टू नेशन अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। लखनऊ में अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के राज में देश में इंस्टीट्यूशनल करप्शन होता था। सीएम योगी ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 8 साल में स्थितियां बहुत बेहतर हुई हैं और दुनिया भर में हिंदुस्तान की छवि बेहद मजबूत देश के रूप में हुई है।
अयोध्या में रखी गई रामलला के गर्भगृह की आधार शिला
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के बन रहे मंदिर के फाउंडेशन स्टोन को रखा। शिलापूजन कार्यक्रम को काफी भव्य बनाया गया। सीएम योगी ने पहली शिला के पूजन के बाद संतों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर राष्ट्र मंदिर बनेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह के शिला पूजन के दौरान खुद मंत्र पढ़े और विधि विधान से पूजा की रस्में पूरी की।
आजम के करीबी नेता पर बाबा का बुलडोजर
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आजम खान के एक करीबी नेता पर सरकार का बुलडोजर एक्शन हुआ है। आजम खान के करीबी नेता उज्जवल दीदार सिंह के होटल पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। नैनीताल हाईवे पर बनाया होटल अवैध था जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment