मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में सोमवार को एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह वाकया तब हुआ, जब महावत बच्चों को हाथी पर बैठाकर गांव की सैर करा रहा था। गांव की सैर करते समय शौचालय की टंकी पर रखी पटिया पर हाथी ने जैसे ही पैर रखा वैसे ही पटिया टूट गई और हाथी औंधे मुंह 10 फीट गड्ढे में गिर गया और हाथी पर बैठे सवार छिटक कर दूर जा गिरे। हाथी के मालिक ने हाथी को बचाने की तमाम कोशिश की, लेकिन हाथी की मौत हो गई।
गांव की सैर के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, जिगना थाना क्षेत्र के बघेडाकला के रहने वाले रमेश तिवारी ने एक हाथी को पाल रखा था। सोमवार को महावत हाथी को बघेड़ा खुर्द के मिसिरपट्टी गांव गया था और हाथी पर दो छोटे बच्चों को बैठाकर गांव की सैर करा रहा था।
शौचालय की टंकी में गिरा हाथी
गांव की सैर के दौरान शौचालय की टंकी पर हाथी के पैर रखते ही ऊपर रखी पटिया टूट गई और हाथी औंधे मुंह 10 फीट गड्ढे में गिर गया। हाथी पर सवार महावत और दोनों बच्चे छिटककर दूर जा गिरे।
जेसीबी से की गई खुदाई
स्थानीय लोगों ने हाथी को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन ज्यादा वजन होने के कारण सफलता नहीं मिली। काफी देर बाद जेसीबी को बुलाया गया और खुदाई कराई गई, लेकिन जब तक हाथी को बाहर निकाला जाता, तब तक हाथी की मौत हो चुकी थी। अचानक हाथी की मौत होने से हाथी के मालिक का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment