ग्वालियरः सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले लोगों के दर्द की रोज नई कहानियां सामने आ रही हैं। अपने निवेश पर रिटर्न की उम्मीद लगाए बैठे लोग कंपनी के दफ्तर से लेकर पुलिस अधिकारियों तक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी हसरत पूरी होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पीड़ित निवेशक के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि उसकी निवेश की हुई रकम अब करीब साढ़े तीन गुना हो चुकी है, लेकिन पैसे देने की बात नहीं की।
ग्वालियर के कम्पू इलाके में रहने वाले रघुवीर कुशवाहा ने कुछ साल पहले ₹100000 सहारा कंपनी में निवेश किए थे। रघुवीर ने एनबीटी को बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि जब मुनाफे के साथ उनकी रकम उन्हें वापस मिलेगी तो यह पैसा उनके किसी जरूरी काम में मदद आएगा। उनकी उम्मीदों पर अब पानी फिरता दिख रहा है। पैसे वापसी का समय कब का गुजर गया, लेकिन कंपनी से उनका पैसा वापस नहीं मिला।
रघुवीर ने बताया कि वह अपना पैसा वापस पाने के लिए कंपू इलाके में स्थित सहारा कंपनी के दफ्तर भी गए थे। वहां कंपनी के कर्मचारियों ने ने बताया कि उनकी रकम करीब साढ़े तीन गुना बढक़र ₹350000 हो चुकी है, लेकिन पैसे देने को लेकर कुछ नहीं बताया। वे कई बार कंपनी के दफ्तर गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रघुवीर ने पैसा वापसी के लिए कंपू थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। रघुवीर का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment