इंदौर: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गुरुवार को दो बड़ी घोषणाएं हुई। इंदौर (महू) के अंबेडकर जन्मभूमि स्थल पर आयोजित समारोह में पहली घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। वहीं दूसरी घोषणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब की स्मृति में उनके पंचतीर्थ स्मारक बनाए हैं। आज मैंने तय किया है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हम बाबा साहब अंबेडकर के पंच तीर्थों की यात्रा को भी सम्मिलित करेंगे।'
इसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि हमने तय किया है कि मध्य प्रदेश में बाबा साहब की सबसे बड़ी मूर्ति बनाएंगे। बाबा साहब की यह मानवता मूर्ति (स्टेच्यू ऑफ ह्यूमेनिटी) के नाम से लगाएंगे। इसमें सबका सहयोग लेंगे। एक समिति बनाएं और अभियान शुरू कर इसका निर्माण करेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment