सतनाः मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए। दसवीं कक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे के साथ सतना जिले के मैहर की रहने वाली सुचिता पांडेय ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों के 500 में से 496 अंक आए हैं।
सुचिता, मैहर के ब्लू बेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। उसके पिता सत्य नारायण पांडे अतिथि शिक्षक हैं जबकि मां रुक्मिणी पांडे प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य करती हैं। दो बहनों में छोटी सुचिता की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग उसकी कामयाबी पर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मना रहे हैं। सुचिता की बड़ी बहन प्रांजल पांडे भी हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।
वीडियो कॉलिंग और फोन पर सुचिता ने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है। उनका सपना है आईएएस बनकर देश और प्रदेश की सेवा करना। सुचिता के पिता सत्यनारायण पांडे ने बताया कि उनकी बेटी नर्सरी से एक ही स्कूल में पढ़ी। वह हमेशा 13 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment