सवाई माधोपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में विधायक की ओर से सब इंस्पेक्टर को गालियां देने के वायरल ऑडियो के बाद अब और फोन कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। इस बार सवाई माधोपुर में विधायक को कनिष्ठ अभियंता की ओर से गालियां देने का ऑडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार रामकेश मीणा ने ग्रामीणों के सामने कनिष्ठ अभियंता का ट्रांसफर करवाने और चार्जशीट दिलवाने की बात कही थी। यह बात जब कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीणा को पता चली तो उसने तत्काल विधायक को फोन लगाया और धमकी भरे अंदाज में कहा कि उसका ट्रांसफर आर्डर लाकर दिखाओ। साथ ही विधायक रामकेश मीणा को जमकर गालियां भी दे डाली।
विधायक और जेईएन के बीच हुई इस वार्तालाप का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता पर कार्रवाई का डंडा भी चला। ऑडियो वायरल होने के बाद वजीरपुर के कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीणा को एपीओ कर दिया गया है। और एपीओ के दौरान जेईएन का मुख्यालय झालावाड़ रखा गया है। इधर, विधायक रामकेश मीणा के समर्थकों ने कनिष्ठ अभियंता भागचंद मीणा के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है।
पहले विधायक की ओर से गालियां निकालने का ऑडियो हुआ था वायरल
सवाई माधोपुर में जहां विधायक को गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ है। लेकिन इससे पहले चित्तौड़गढ़ में बेगूं विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की ओर से भैंसरोडगढ़ एसएचओ संजय गुर्जर को गालियां देने का ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान की विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। और स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जहां एसएचओ के खिलाफ ज्ञापन दिए थे। वहीं प्रदेश के अनेक इलाकों में विधायक के खिलाफ ज्ञापन दिए गए थे।
नोट- NBT वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment