छतरपुरः बुधवार को पेश किए गए मध्य प्रदेश के बजट से आम लोग खुश नहीं हैं। लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने के उपाय बजट में किए जाएंगे। बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने भी बजट से उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी है। एनबीटी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोगों से बजट पर प्रतिक्रिया जानी तो अधिकांश ने असंतुष्टि ही जताई।
फोटोग्राफर संतोष सेन ने कहा कि वे रोज 30 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय आते हैं। आने-जाने में पेट्रोल पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। बजट से उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम का असर सीधा रोजमर्रा के जीवन पर पड़ता है। कोचिंग का संचालन करने वाले विजय वर्मा ने भी बजट से पेट्रोल की कीमतों पर लगाम लगाने की उम्मीद लगाई थी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पुष्पेंद्र ने बताया कि बजट से बेरोजगार युवाओं की उम्मीदें भी पूरी नहीं हुईं। उन्हें लग रहा था कि सरकार बड़ी संख्या में नौकरियां निकालेगी। बजट में कुछेक हजार भर्तियों की चर्चा ही की गई है। बढ़ती बेरोजगारी को देखते यह काफी नहीं है| एक अन्य युवक संजय का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। सरकार 10 साल बाद नौकरियों की घोषणा करती है। यह ऊंट के मुंह में जीरे के जैसा है।
छतरपुर में रहकर पढ़ने वाली प्रीति अहिरवार बताती हैं कि बजट में महंगाई पर नियंत्रण के लिए कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं। रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। बजट में सरकार ने रसोई गैस के दामों में कमी लाने की ओर ध्यान नहीं दिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment