नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नतीजों (Assembly Election Results) के बाद कांग्रेस पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पार्टी के कुछ नेताओं ने नतीजों के बाद पार्टी छोड़ दी है वहीं जी-23 के नेता एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। पार्टी की कमान कौन संभालेगा इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के बीच रविवार हार और आगे की रणनीति को लेकर कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की मीटिंग हुई। इस बीच यह भी खबर आई कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने अपने भाषण में कहा कि यदि पार्टी को लगता है तो हम तीनों (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि यदि पार्टी को लगता है तो हम तीनों इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन CWC ने सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के लिए अपने पदों का त्याग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम सभी ने इसे खारिज कर दिया। बैठक में कांग्रेस नेताओं की ओर से कहा गया कि कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आगामी चुनावों में चुनावी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। CWC ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया और उनसे कांग्रेस का नेतृत्व करने का अनुरोध किया। CWC की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया गया कि वह संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक अध्यक्ष बनी रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक में यह फैसला भी किया गया कि संसद का बजट सत्र खत्म होते ही चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह भावना रही है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद की कमान संभाले, लेकिन अध्यक्ष का फैसला संगठनात्मक चुनाव के माध्यम से ही होगा। इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य नेता शामिल हुए। इसमें जी 23 समूह के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक भी शामिल हुए। ( एजेंसी इनपुट के साथ)
No comments:
Post a Comment