एमपी के छतरपुर का निशांत (Nishant Returns from Ukraine) शनिवार को यूक्रेन से अपने घर लौट आया। ऑपरेशन गंगा के तहत उसे रोमानिया से भारत लाया गया। सुरक्षित वापसी के लिए भारत और रोमानिया की सरकारों का धन्यवाद देने के साथ निशांत ने यह भी कहा कि शुरुआत में एयर इंडिया के फ्लाइट की टिकट में कई गुना इजाफा नहीं हुआ होता तो वे पहले ही भारत आ गए होते।
निशांत को रोमानिया बॉर्डर पहुंचने के लिए कहा गया था। उसने अन्य छात्रों के साथ मिलकर चार बस बुक किए। उससे वे रोमानिया बॉर्डर के पास पहुंचे। बॉर्डर के नजदीक ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते बस ने उन्हें 15 किलोमीटर दूर ही छोड़ दिया। वहां से सभी छात्र पैदल चलकर बॉर्डर पहुंचेबॉर्डर पर उन्हें शेल्टर होम में रखा गया और अपनी बारी का इंतजार करने को कहा गया। वहां पहले से ही हजारों छात्र जमा थे।
शेल्टर होम में रोमानिया सरकार ने उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा, लेकिन उन्हें यहां तीन दिन तक रुकना पड़ा। समय गुजरने के साथ चिंता बढ़ी तो निशांत अपने दोस्तों के साथ टैक्सी कर खुद ही एयरपोर्ट पहुंच गया। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही मौजूद थे। निशांत ने उनसे मिलकर अपनी हालत बताई तो सिंधिया ने सुरक्षित भारत पहुंचने का भरोसा दिलाया। इसके कुछ घंटे बाद उसे भारत आ रहे विमान में जगह मिल गई और वह दिल्ली के रास्ते छतरपुर पहुंच गया। #russiaukraine, #russiaukrainewar,
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment