पटना: बिहार आज 22 मार्च मंगलवार को अपनी 110वीं वर्षगांठ बना रहा है। पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में बिहार दिवस (bihar diwas 2022) का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर पटना (Patna) के आसमान ने देर शाम अद्भुत नजारा देखने को मिला। पटना के आसमान में एक साथ 500 ड्रोन ने धमाल मचाया। बिहार में ऐसा पहली बार ड्रोन शो का प्रदर्शन हुआ है। ड्रोन शो के जरिए बिहार के इतिहास से विकास की गाथा दिखाई गई, जिसमें भगवान बुद्ध से लेकर महावीर का इतिहास दिखाया तो वहीं नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) की जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyali) और शराबबन्दी योजना का भी संदेश दिखाया गया। ड्रोन शो को आईआईटी दिल्ली के छात्र ने तैयार किया है, जो बिहार जमुई का रहने वाला है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment