कोटा: राजस्थान के कोटा शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सेक्स रैकेट शहर के एक होटल में चल रहा था। बाहर से कॉल गर्ल्स बुलाकर यह काला कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और दोनों युवक झारखंड राज्य के हैं। पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी कि शहर के एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। वेरिफाई करने के लिए पुलिस ने होटल में बोगस ग्राहक भेजा। इशारा मिलने पर पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस का कहना है कि काफी समय से होटल में इस तरह की गतिविधियां होने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस अब इस रैकेट के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।
एसआई अब्दुल रशीद ने बताया होटल में दो युवतियां जिस्मफरोशी का कारोबार चला रही थीं। ये दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। पुलिस गिरफ्त में आए कपिल देव मोदी और सलीम अंसारी झारखंड के रहने वाले हैं। रैकेट में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment