जोधपुर: राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में वाहन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोर शहर से वाहन चोरी की वारदात को बेखौफ अंदाज से अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बोरानाडा रीको इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया है।
यहां एक फैक्ट्री के बाहर खड़े पिकअप ट्रक को दो युवक देखते ही देखते चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यही फुटेज अब वायरल हो रहे हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि हेलमेट पहने दो युवक पिकअप के पास पहुंचते हैं। बाइक लेकर आए यह युवक पहले तो रैकी करते हैं। इधर उधर देखते हैं। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि कोई उन्हें नहीं देख रहा, उनमें से एक युवक पिकअप के पास पहुंचता है। और गेट खोल अंदर बैठ जाता है।
पलक छपके ही पिकअप में बैठने वाला शातिर चोर बेहद जल्द इंजन स्टार्ट कर लेता है। और वहां से रवाना हो जाता है। बाइक पर बैठा उसका साथी भी उसके पीछे वहां से रवाना हो जाता है।
पिकअप के मालिक ने इस घटना के बाद बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन चोरों की तलाश में जुटी है। हालांकि हेलमेट पहना होने के कारण युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment