रवि झा, जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें इस प्रकार हैं। सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू कराने के लिए सरकार ने राज्य के 80 स्कूलों को मॉडल (सीबीएसई) स्कूल में बदलने का फैसला लिया है। इसके तहत जैक बोर्ड से मान्यता प्राप्त शहर के तीन सरकारी स्कूलों का चयन किया गया था। इसको लेकर जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में नए भवन बनाए जा रहे है। उत्कल समाज इंटर कॉलेज में 15+ तक की आयु वर्ग के बच्चों को वैंक्सिनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें सभी बच्चों को कोवैक्सीन का दूसरी डोज लगाई गई।
झारखंड के जमशेदपुर शहर के मानगो थाने में एएसआई पर बीते दिनों छात्रों के साथ अभ्रद व्यवहार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रेस्टोरेंट - होटल में छापेमारी कर सफाई की जांच की गई जिसमें तीन होटल में गंदगी और सड़क पर पानी बहाने को लेकर 10 हजार रुपये प्रति दुकानदार को जुर्माना कर कुल 30 हजार रुपये वसूल किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment