जयप्रकाश, छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक महिला ने मास्क बेचने वाले को सैंडल से पीट दिया। मास्क बेचने वाले की गलती केवल इतनी ही थी कि उसने महिला को आवाज लगाकर मास्क लगाने की सलाह दी थी।। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
छतरपुर जिला अस्पताल में एक व्यक्ति गेट के पास खड़े होकर मास्क बेच रहा था। तभी वहां से एक महिला गुजरी जिसने मास्क नहीं पहना था। मास्क विक्रेता ने महिला को आवाज लगाकर मास्क खरीदने को कहा। महिला को इस बात पर गुस्सा आ गया। वह मास्क विक्रेता के पास पहुंची और सीधे अपनी सैंडल निकाल ली। मास्क विक्रेता ने यह देखकर हाथ जोड़ लिए और माफी मांगने, लेकिन इससे महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह मास्क विक्रेता से कहने लगी कि तुम मेरे कोरोना संक्रमित होने की बात कह रहे हो। उसने मास्क विक्रेता के चेहरे पर सैंडल से मार दिया। फिलहाल मामले में किसी भी तरफ से कोई शिकायत नही की गई है|
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment