संदीप कुमार, बेगूसराय : गूगल की साइट (Google News) में बग खोजकर सुर्खियों में बेगूसराय के ऋतुराज (Begusarai Rituraj caught Bug in Google) का मोहल्ले के लोगों ने खास सम्मान किया। शहर के मुंगेरीगंज विकास समिति के तहत उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले के लोगों ने ऋतुराज और उनके पिता को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी उपलब्धि की चर्चा की। बेगूसराय के मुंगेरीगंज निवासी इंजीनियरिंग के छात्र ऋतुराज ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में गलती खोजी थी और इसकी सूचना उन्होंने मेल के जरिए गूगल को दी थी जिसके बाद गूगल ने उन्हें अपने रिसर्चर में शामिल किया है। फिलहाल ऋतुराज गूगल में गलती खोजने पर हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए है और गूगल ने ऋतुराज को बतौर रिसर्चर शामिल किया है। इस खास सम्मान को लेकर खुद ऋतुराज ने क्या कहा, वहीं आयोजक इस मौके पर क्या बोले देखिए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment