पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार को हल्की साथ बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। मसूरी के लाल टिब्बा परी डिब्बा धनोल्टी क्षेत्र के सुवाखोली, धनोल्टी सुरकंडा देवी आदि में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बर्फबारी का स्थानीय लोग और पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी के मुख्य चौक पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। वहीं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा बर्फबारी को लेकर पूर्व में ही ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिससे कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है, वह निचले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। (इनपुट- सुनील सोनकर)
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment