संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur news) में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Bihar) का काम तेजी से किया जा रहा है। बावजूद इसके कई लोग अब भी वैक्सीन लेने से बचना चाह रहे हैं। शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। इसमें वैक्सीन को लेकर बाप-बेटे के बीच जमकर विवाद हुआ। सुई के डर से बेटा वैक्सीन नहीं लेना चाह रहा, जबकि उसके पिता लगातार उसे वैक्सीन लेने के लिए बोल रहे हैं। इसी बीच बेटा पिता से हाथ छुड़ाकर वैक्सीनेशन सेंटर से भाग जाता है।
ये वायरल वीडियो (Muzaffarpur Viral Video) औराई थाना इलाके का बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि बेटे की उम्र 17 साल है, पिछले एक हफ्ते से वैक्सीन की पहली डोज लेने से मना कर रहा था। घरवालों ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानता। इससे तंग आकर पिता बेटे को बिना बताए वैक्सीनेशन सेंटर लेकर चले गए। सेंटर पर पहुंचते ही बेटे को इसकी भनक लग गई और फिर जमकर हंगामा देखने को मिला। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद किशोर की मां ने बीच-बचाव किया। वहीं, घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 17 साल के सभी किशोर से वैक्सीन लेने की अपील की है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment