Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, January 13, 2022

‘उनके जैसा कोई नहीं’- किसान धर्मजय सिंह की मौत से गांव में पसरा मातम, परिजनों के रुक नहीं रहे आंसू


रीवा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रगतिशील किसान धर्मजय सिंह की मौत (rewa farmer Dharamjay singh died) से मातम का माहौल है। उनके निधन की खबर से जिले के रकरी और आसपास के गांवों में लोगों के आंसू नहीं रुक रहे। आठ महीने तक इलाज चलने के बाद धर्मजय सिंह की चेन्नई के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। उनके परिजनों ने बताया कि पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात तक उनके गांव पहुंचेगा और शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार (Dharamjay Singh Cremation News) किया जाएगा।

धर्मजय सिंह करीब 200 एकड़ जमीन के मालिक थे और अपने खेतों में गुलाब और स्ट्रॉबेरी उगाते थे। खेती में नए-नए प्रयोगों के लिए उन्हें राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया था। धर्मजय लोगों की खूब मदद करते थे। कोरोना संक्रमण के दौरान वे राहगीरों और गरीबों की मदद के लिए आगे आए थे। वे इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराते थे।

परिजनों के मुताबिक धर्मजय सिंह अप्रैल, 2018 में कोरोना से संक्रमित हुए थे। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हालत नहीं सुधरी तो उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। वहां लंदन के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। इसमें हर दिन तीन से चार लाख रुपये का खर्च आता था। इलाज में करीब आठ करोड़ रुपये खर्च हुए। इसे जुटाने के लिए परिजनों को करीब 50 एकड़ (mp farmer sold 50 acres land for covid treatment) जमीन बेचनी पड़ी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment