भोपालएमपी (Madhya Pradesh CM News) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द रात में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भोपाल (Bhopal News) की सड़कों पर निकले हैं। सीएम रैन बसेरों में रह रहे गरीबों से बात की है। साथ ही उनका हाल जाना है। सीएम ने सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर लोगों से सवाल किया है। साथ ही पूछा है कि कोई दिक्कत तो नहीं है। हमीदिया अस्पताल से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) तक का दौरा किया है। सीएम हाउस से निकलकर शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल के पास स्थित शाहजहानी पार्क रैन बसेरा का निरीक्षण किया है। इस दौरान सीएम ने कई लोगों से बात की है। रैनबसेरा के अंदर सो रहे लोगों से भी सीएम ने उनका हाल जाना है। इसके बाद बुधवारा स्थित लाल बत्ती चौराहे पर सीएम पहुंचे। यहां पर अलाव ताप रहे लोगों से सीएम ने बात की है। सीएम ने उनसे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली है। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के इलाज की बात कही तो सीएम ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देशित कर पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन का सीएम ने पैदल निरीक्षण किया है और यात्रियों से मुलाकात की है। रेलवे स्टेशन से सीएम नादरा बस स्टैंड के लिए रवाना हो गए। वहां भी लोगों से बात की है। #MadhyaPradeshCM #ShivrajSinghChauhan #MPCMInShelterHome
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment