छतरपुर
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या भी राज्य में बढ़ रही है। सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर बच्चों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए स्कूलों को बंद कर केवल ऑनलाइन क्लास संचालित करने की मांग हो रही है। एमपी के छतरपुर (Chhatarpur News) में एनबीटी रिपोर्टर जयप्रकाश ने इस मुद्दे पर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की।
बातचीत में अधिकांश बच्चों ने कहा कि स्कूलों को बंद (Kids Demand School Closed) किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल खुले भी रहेंगे तो पैरेंट्स उन्हें जाने की अनुमति नहीं देंगे। उनके लिए वैक्सीन भी नहीं आई है। इसलिए स्कूल जाने पर संक्रमित होने का डर हर समय बना रहता है। करीब-करीब सभी पैरेंट्स ने भी कहा कि मौजूदा हालात में वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने देंगे। उन्होंने स्कूलों को बंद करने की मांग (Parents Demand stopping Offline Class) का समर्थन किया। उनका कहना है कि राज्य सरकार को इस बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए। साथ ही, स्कूल संचालकों को भी कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
स्कूल बंद करने की तेज होती मांग के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले इससे इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि अभी हालात ऐसे नहीं हैं कि स्कूलों को बंद करना पड़े। उन्होंने दो-तीन दिन बाद इस पर फैसला लेने की बात कही थी। इस बीच बुधवार को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम रद्द होने के बाद स्कूलों को बंद करने की मांग और जोर पकड़ने लगी है, लेकिन इसके लिए किसी जल्दबाजी में नहीं दिख रही। बुधवार शाम को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने फिर कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था नहीं है। कोरोना सिर्फ स्कूलों में नहीं है। यह सभी जगह है। इसलिए छात्रों की पढ़ाई प्रभावित करना उचित नहीं है। #MPNews, #Chhatarpur, #DemandForSchoolsClosed
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment